श्रीमती चंपा सखाराम कंवर बनीं ग्राम पोड़ीकला की सरपंच, एक मत से दर्ज की जीत


पोड़ीकला, 20 फरवरी
–17 फरवरी को संपन्न हुए पंचायत स्तरीय चुनाव में श्रीमती चंपा सखाराम कंवर ने एक कड़े मुकाबले में महज एक मत से ऐतिहासिक जीत दर्ज की और ग्राम पोड़ीकला की सरपंच बनीं। इससे पहले भी वे इस पद को सफलतापूर्वक संभाल चुकी हैं, और उनके अनुभव एवं नेतृत्व क्षमता पर ग्रामीणों का अटूट विश्वास है।

चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने गांव के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण को प्राथमिकता देने की बात कही। उनके अनुभव, सादगी और जनसेवा की भावना ने जनता को फिर से उनका समर्थन करने के लिए प्रेरित किया।

उनकी इस रोमांचक जीत के बाद गांव में उत्सव का माहौल है, और लोग आशान्वित हैं कि उनके कुशल नेतृत्व में पंचायत और अधिक प्रगति की ओर अग्रसर होगी।

"जनता का भरोसा मेरी सबसे बड़ी पूंजी है, और ग्राम पोड़ीकला का समग्र विकास मेरा संकल्प।" – श्रीमती चंपा सखाराम कंवर

Post a Comment

Previous Post Next Post