जिला पंचायत सक्ती के क्षेत्र क्रमांक 01 से आयुष शर्मा का चुनाव प्रचार तेज, "नेता नहीं, बेटा चुनें" का नारा गूंजा

सक्ती। जिला पंचायत चुनाव में क्षेत्र क्रमांक 01 से प्रत्याशी आयुष शर्मा का चुनाव प्रचार जोरों पर है। वे गली-गली घूमकर, घर-घर पहुंचकर जनता से समर्थन और आशीर्वाद मांग रहे हैं। चुनावी माहौल में उनका नारा "नेता नहीं, बेटा चुनें" जोर पकड़ रहा है, जिससे क्षेत्र में उनका समर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है।

आयुष शर्मा अपने समर्थकों के साथ पूरे जोश के साथ प्रचार में जुटे हुए हैं। वे जनता से अपील कर रहे हैं कि "दो पत्ती" छाप पर वोट देकर उन्हें विजयी बनाएं ताकि वे जनता की सेवा कर सकें। उनके इस जनसंपर्क अभियान को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में "अबकी बार, आयुष बेटा" की गूंज सुनाई दे रही है।

जनता से मिल रहे अपार समर्थन को लेकर आयुष शर्मा ने कहा, "मैं राजनीति में नेता बनने नहीं, बल्कि क्षेत्र का बेटा बनकर जनता की सेवा करने आया हूं। आपके विश्वास और सहयोग से क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी।"

जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी माहौल गर्माता जा रहा है। आयुष के समर्थक और कार्यकर्ता लगातार क्षेत्र में सक्रियता बनाए हुए आयुष को जिताने कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जनता का यह समर्थन निश्चित ही वोटों में बदल कर आयुष को जीत का आशीर्वाद मिलेगा। और आयुष शर्मा दो पत्ती छाप पर बड़ी जीत दर्ज करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post