सक्ति। जनपद पंचायत सक्ती के क्षेत्र क्रमांक 01 से जनपद सदस्य (बी.डी.सी.) पद के प्रत्याशी गेंदराम मनहर (जर्वे वाले) ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। सहज, सरल, मिलनसार और शिक्षित उम्मीदवार के रूप में पहचान बना चुके मनहर जनता के बीच पहुंचकर अपने चुनाव चिन्ह "बरगद का पेड़" पर समर्थन मांग रहे हैं।
जनसंपर्क में उमड़ रहा समर्थन
गांदराम मनहर ने जर्वे, सोनगुढ़ा, बहेरा, सुंदरैली और गतवा में जनसंपर्क अभियान चलाया। घर-घर जाकर मतदाताओं से संवाद कर उन्होंने अपनी योजनाओं और संकल्पों को साझा किया। उन्होंने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
"बरगद के पेड़" पर वोट देने की अपील
मनहर ने जनता से अपील करते हुए कहा,
"बरगद का पेड़ सिर्फ चुनाव चिन्ह नहीं, यह विकास, स्थिरता और छाया का प्रतीक है। मेरा उद्देश्य पूरे क्षेत्र को समान रूप से विकास की छांव देना है। आप सभी अपने बहुमूल्य वोट से मुझे आशीर्वाद दें और भारी मतों से विजयी बनाएं।"
जनता का मिल रहा भरोसा
गांवों में जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। लोग उनके मिलनसार स्वभाव और क्षेत्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को सराह रहे हैं। युवाओं और बुजुर्गों ने भी उनके प्रति समर्थन जताया है।
विकास के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे मनहर
गेंदराम मनहर का कहना है कि वे जनप्रतिनिधि नहीं, जनसेवक बनकर काम करना चाहते हैं। उनका लक्ष्य ग्रामीण इलाकों में बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है।