नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य आशा साव ने गांव-गांव पहुंचकर जनता का जताया आभार

जांजगीर-चांपा।
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 17 की नव निर्वाचित सदस्य आशा साव ने चुनावी जीत के बाद जनता का आभार व्यक्त करने के लिए गांव-गांव का दौरा शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में उन्होंने आज 21 फरवरी को ग्राम दुरपा, सरहर, दर्री, नवागांव, सोनियापाठ, रिसदा एवं भागोडीह का भ्रमण कर जनता जनार्दन को धन्यवाद दिया।
इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी युवा नेता को अपने बीच पाकर उत्साह और हर्ष व्यक्त किया। गांववासियों ने फूल-मालाओं, साल एवं श्रीफल भेंट कर आशा साव का भव्य स्वागत किया और उन्हें जीत की शुभकामनाएं दीं।
जनता को संबोधित करते हुए आशा साव ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है और वह सदैव क्षेत्र के विकास एवं जनसेवा के लिए तत्पर रहेंगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता होगी।

ग्रामीणों के समर्थन और स्नेह से गदगद आशा साव ने कहा कि वह हरसंभव प्रयास करेंगी कि जनता की उम्मीदों पर खरी उतरें। उनके इस दौरे से क्षेत्र में एक नई ऊर्जा और उत्साह का माहौल देखा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post