रिस्दा, – ग्राम पंचायत रिस्दा में हुए सरपंच चुनाव में भरत यादव ने जीत दर्ज कर सरपंच पद पर कब्जा जमाया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को बड़े अंतर से हराया और इस जीत के साथ ग्रामवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने का संकल्प लिया।
चुनाव परिणाम घोषित होते ही समर्थकों ने खुशी जाहिर की और गांव में विजय जुलूस निकाला गया। भरत यादव ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे गांव के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उनकी प्राथमिकताओं में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार और कृषि विकास शामिल रहेगा।
गांववासियों ने भी नए सरपंच से उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में रिस्दा पंचायत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।

