जनता की आशा बनीं आशा साव, पहले ही चुनाव में बड़ी जीत हासिल की


जांजगीर-चांपा जिले की राजनीति में नया सितारा उभरकर सामने आया है। क्षेत्र क्रमांक 17 से जिला पंचायत सदस्य के रूप में पहली बार चुनाव लड़कर आशा साव ने शानदार जीत दर्ज की। जनता के अपार समर्थन और विश्वास के बलबूते उन्होंने 3000 से अधिक मतों के अंतर से ऐतिहासिक जीत हासिल की।

सामाजिक सेवा से राजनीति तक का सफर

सामाजिक कार्यों में लंबे समय से सक्रिय आशा साव जनसंघी पृष्ठभूमि से आती हैं। उनके दादा स्व. श्री साधराम राठौर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, जनसंघ के कर्मठ कार्यकर्ता और ग्राम दुरपा के पूर्व सरपंच रहे। 1971 से 1985 तक सरपंच रहने के दौरान उन्होंने अपने गांव और क्षेत्र की सेवा में उल्लेखनीय योगदान दिया। उन्हीं की विचारधारा से प्रेरित होकर आशा साव भी समाज सेवा के कार्यों में लगातार सक्रिय रहीं और भारतीय जनता पार्टी की एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाई।


जनता से सीधा जुड़ाव, डोर-टू-डोर प्रचार ने दिलाई जीत

अपने चुनाव प्रचार के दौरान आशा साव ने हर गांव, हर गली-मोहल्ले में जाकर जनता से संवाद किया। पुरुष, महिला, बुजुर्ग और युवाओं—सभी से व्यक्तिगत संपर्क बनाकर उन्होंने अपनी नीतियों और विचारों को साझा किया। जनता ने भी अपनी "बेटी" को पूरा समर्थन दिया और इस भरोसे के साथ उन्हें विजयी बनाया कि वे उनके विकास के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगी।

"जनता के विश्वास पर खरी उतरूंगी"

जीत के बाद छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से बातचीत में आशा साव ने कहा—

"यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि हर उस कार्यकर्ता और मतदाता की है, जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर मुझे जिताने में योगदान दिया। मैं अपने क्षेत्र के हर घर में जाकर जनता का धन्यवाद करूंगी। उन्होंने मुझे अपनी बेटी की तरह अपनाया है, और मैं हमेशा उनकी सेवा में तत्पर रहूंगी।"


विकास ही प्राथमिकता

अपने भविष्य के एजेंडे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य, युवाओं के कौशल विकास और बुनियादी ढांचे के विकास पर केंद्रित रहेगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि अपने क्षेत्र की हर समस्या का समाधान निकालने और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करेंगी।

आशा साव की यह जीत सिर्फ एक राजनीतिक सफलता नहीं, बल्कि जनता के भरोसे और समर्थन का प्रमाण है। अब क्षेत्रवासियों को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं, 

Post a Comment

Previous Post Next Post