बिजली कर्मचारी से मारपीट के आरोपी अब भी फरार, गिरफ्तारी में देरी पर नाराजगी


बाराद्वार। 
21 जनवरी को बिजली ऑफिस में कार्यरत विद्युतकर्मी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी हेमचंद राठौर और उसके साथियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सोमवार को भारी पुलिस बल आरोपी की तलाश में उसके घर पहुंचा, लेकिन वह वहां नहीं मिला। इस घटना से नाराज बिजली कर्मचारी संघ ने जल्द गिरफ्तारी की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
पुलिस का दावा है कि आरोपी की तलाश जारी है, लेकिन देरी से कर्मचारियों और जनता में रोष बढ़ रहा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि राजनीतिक दबाव के चलते कार्रवाई में देरी हो रही है। अब सबकी नजरें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post