बाराद्वार नगर पंचायत चुनाव: वार्ड क्रमांक 04 में अभिषेक राय फिर से मजबूत दावेदार


बाराद्वार। नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर वार्ड क्रमांक 04 में राजनीतिक माहौल गर्म है। यहां अभिषेक राय पार्टीगत प्रत्याशियों से कहीं अधिक प्रभावी नजर आ रहे हैं।अभिषेक राय लंबे समय से कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद पार्टी ने लगातार दूसरी बार उन पर भरोसा नहीं जताया। इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता और जनसंपर्क क्षमता उन्हें इस चुनाव में मजबूत स्थिति में बनाए हुए है।
जनता का भरोसा, अभिषेक राय का प्रभाव - पिछले चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ‘जिप छाप’ चुनाव चिन्ह पर जीत दर्ज कर चुके अभिषेक राय ने अपनी राजनीतिक ताकत साबित की थी। वे वार्ड के विकास कार्यों और जनता के बीच निरंतर सक्रिय रहने के कारण इस बार भी मतदाताओं का समर्थन बटोर रहे हैं।

भाजपा-कांग्रेस के लिए चुनौती बने अभिषेक राय - वार्ड में भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं, लेकिन अभिषेक राय की स्वतंत्र छवि और मजबूत जनाधार के चलते वे मुख्य मुकाबले में बने हुए हैं। स्थानीय मतदाताओं में उनकी स्वीकार्यता और पिछले कार्यकाल की प्रभावी उपस्थिति उन्हें अन्य प्रत्याशियों से आगे रख रही है।

राजनीतिक समीकरण और आगामी रणनीति - विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस ने यदि अभिषेक राय को प्रत्याशी बनाया होता, तो पार्टी की स्थिति और मजबूत हो सकती थी। अब चुनावी मैदान में निर्दलीय रूप से उतरने पर भी वे वार्ड में कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

अब देखना यह होगा कि क्या अभिषेक राय अपनी पिछली जीत को दोहरा पाएंगे या पार्टीगत प्रत्याशी उन्हें टक्कर दे सकेंगे। लेकिन अभी तक के समीकरणों को देखें तो वार्ड क्रमांक 04 में वे सबसे प्रभावी उम्मीदवार नजर आ रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post