मितानिन दिवस का आयोजन: मितानिनों के योगदान को सराहा गया
byHrishi pens•
0
सरवानी बाराद्वार। उपस्वास्थ्य केंद्र सरवानी में दिनांक 2 दिसंबर 2024 को मितानिन दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था में मितानिनों के अतुलनीय योगदान को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जलेश्वर पटेल (RHO) एवं उनकी पत्नी श्रीमती कुंती पटेल, स्वास्थ्य कर्मी श्रीमती गायत्री जायसवाल (RHO), और सुमन साहू (CHO) के द्वारा मितानिनों को साल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही मितानिनों के हाथों केक कटवाया गया।
मितानिन ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। वे गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के टीकाकरण, प्रसव के लिए महिलाओं को अस्पताल ले जाने, और बीमारियों जैसे मलेरिया, डायरिया, उल्टी और बुखार के मरीजों को अस्पताल पहुंचाने जैसे कार्यों में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करती हैं। इसके अलावा, वे विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और सर्वेक्षणों में भी सक्रिय रूप से भाग लेती हैं।
23 नवंबर को घोषित है मितानिन दिवस
सरकार ने मितानिनों के समर्पण को सम्मानित करने के लिए प्रति वर्ष 23 नवंबर को मितानिन दिवस घोषित किया है। इसी क्रम में सरवानी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक श्रीमती आशा बरेठ, मितानिन प्रशिक्षक श्रीमती भगवती साहू और सरवानी एवं लहंगा की मितानिनें, जैसे सुशीला साहू, पुनि बाई, दसमत बरेठ, कमला राठौर, गंगा कश्यप, सकून यादव, और वैष्णवी राठौर उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर मितानिनों ने अपने अनुभव साझा किए और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम ने मितानिनों को प्रोत्साहित करने और उनके कार्यों की सराहना करने के साथ प्रेरणा प्रदान की।