धान की फसल तैयार, किसानों की गुहार - 'अभी न बरसो मेघा'
byHrishi pens•
0
छत्तीसगढ़ में इस समय धान की फसल पूरी तरह पककर तैयार हो गई है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में किसान फसल की कटाई में जुटे हुए हैं। लेकिन मौसम का मिजाज किसानों के लिए चिंता का विषय बन गया है। आसमान पर मंडराते बादलों और बारिश की संभावना ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। वे डर रहे हैं कि अगर इस समय बारिश हुई, तो उनकी महीनों की मेहनत पर पानी फिर सकता है। किसानों ने मौसम विभाग से भी अपील की है कि बारिश की स्थिति को लेकर सटीक जानकारी दी जाए ताकि वे अपनी फसल को सुरक्षित कर सकें।
किसानों की भावनाओं को जाहिर करते हुए कई गांवों में एक ही आवाज सुनाई दे रही है, "अभी न बरसो मेघा।"