तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, मैनपाट जा रहे 5 दोस्तों की मौत


सरगुजा, 1 दिसंबर 2024: रायपुर से मैनपाट घूमने जा रहे पांच दोस्तों की कार को एनएच-130 पर तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान रायपुर के चंगोराभाटा निवासी दिनेश साहू, संजीव और राहुल के रूप में हुई है, जबकि अन्य दो की पहचान की जा रही है। 

भीषण सड़क दुर्घटना का ये मामला उदयपुर थाना क्षेत्र के गुमगा का है। जानकारी के मुताबिक सभी युवक रायपुर के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि रायपुर के चंगोराभाटा निवासी दिनेश साहू, संजीव और राहुल शनिवार की शाम घर से जगदलपुर घूमने जाना बताकर निकले थे। लेकिन अचानक सभी दोस्तों ने मैनपाट जाने का प्लान बना लिया। रास्तें में उन्होने अपने दो अन्य दोस्तों को भी साथ रख लिया। सभी दोस्त कार लेकर अंबिकापुर के लिए रवाना हो गये। बताया जा रहा है कि अंबिकापुर पहुंचने से करीब 60 किलोमीटर पहले आज तड़के 5 बजे के लगभग तेज रफ्तार ट्रक ने कार को चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये।  वहीं कार में सवार युवक अंदर ही फंस गये। दुर्घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने कार को कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि नेशनल हाइवे पर घना कोहरा होने के कारण ये हादसा हुआ। कोहरे के कारण कार चालक सामने से आ रहे ट्रक को देख नहीं पाये, जिसके चलते हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार के सभी एयरबैग खुल गए।

लेकिन इस भीषण हादसे में किसी की भी जान नहीं बच सकी।  उदयपुर थाना प्रभारी ने बताया कि सभी युवकों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में रखा गया है। वहीं परिजनों को भी दुर्घटना की सूचना दे दी गई है। ​​​​पोस्टमॉर्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया जाएगा। दुर्घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जिसके खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post