बाराद्वार रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्यों में देरी और गुणवत्ता पर उठे सवाल


बाराद्वार, 4 नवंबर: बाराद्वार रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे उन्नयन कार्यों में देरी और गुणवत्ता की अनदेखी को लेकर स्थानीय लोगों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। करोड़ों की लागत से हो रहे इस कार्य में धीमी प्रगति और गुणवत्ता के मुद्दों ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को विवादों में ला दिया है। स्टेशन पर पार्किंग, नई सड़कें, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएँ, जल निकासी, और प्रवेश पोर्च सहित कई कार्यों का निर्माण 31 जनवरी 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। हालांकि, कार्य की धीमी गति को देखते हुए यह समय सीमा पूरा होना मुश्किल लग रहा है। अब तक स्टेशन के विकास में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है, और कई क्षेत्रों में अधूरी निर्माण सामग्री फैली हुई देखी जा सकती है।

स्थानीय यात्रियों और व्यापारियों का कहना है कि निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं। कई जगहों पर इस्तेमाल की जा रही सामग्री की गुणवत्ता निम्न स्तर की दिखाई दे रही है, जो भविष्य में ढांचे की मजबूती और टिकाऊपन पर असर डाल सकती है।

रेलवे के अधिकारियों ने इस परियोजना के प्रति उदासीन रवैया अपनाया हुआ है। कई बार इस मुद्दे को लेकर शिकायतें दर्ज कराई गई हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्टेशन पर सुविधाओं की कमी और निर्माण कार्य में हो रही देरी के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यात्रियों के अनुसार, स्टेशन पर शौचालय, पीने के पानी की सुविधा और बैठने की व्यवस्था भी पर्याप्त नहीं है।

स्थानीय जनता की शिकायत पर जांजगीर चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने बीते दिनों बाराद्वार रेल्वे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया था। कार्यगति और कार्य की गुणवक्ता स्तर पर नाराजगी जताई थी। बावजूद इसके कार्यगति और कार्य की गुणवक्ता स्तर पर निर्माण एजेंसी द्वारा कोई ध्यान नही देना समझ से परे है


अमृत भारत स्टेशन हो या ओवर ब्रिज निर्माण कार्य दोनों निर्माण गति धीमी है, बात ओवर ब्रिज निर्माण कार्य की करें तो भूमि पूजन के बाद अब तक कोई प्रगति नहीं दिख रहा है, फाटक बंद के समस्या से रोज नगरवासियों को परेशानी होता है। : विजय सूर्यवंशी उपाध्यक्ष नगर पंचायत बाराद्वार 


बाराद्वार रेल्वे स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्यों में निर्माण एजेंसी द्वारा किसी तरह का कोई गुणवक्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है, मौके पर कोई जानकार इंजीनियर भी उपस्थित नहीं रहते, शिकायत के बावजूद भी कार्यों सुधार नजर नहीं आ रहा। : जय किशन केडिया पूर्व सदस्य रेल्वे सलाहकार समिति बिलासपुर 


प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना अमृत भारत स्टेशन के तहत बाराद्वार में चल रहे कार्य संतुष्टि जनक नहीं हो रहा है। इस महत्वपूर्ण योजना में जिस तरह भर्राशाही बरती जा रही है, उससे लगता है कि योजना को लेकर जिम्मेदार अधिकारी कोई विशेष ध्यान नहीं दे रहे हैं। : अंजनी अग्रवाल भाजपा नेता बाराद्वार


रेल्वे स्टेशन बाराद्वार में अमृत भारत स्टेशन बनाने का कार्य कछुआ चाल से चल रहा है, वहीं निर्माण एजेंसी मनमाने तरीके से कार्य करते हुए पूरे स्टेशन में अव्यवस्था फैला रखा है जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। : ओम प्रकाश कुर्रे, अधिवक्ता बाराद्वार

Post a Comment

Previous Post Next Post