डभरा : खरसिया मार्ग पर बोडासागर के पास देर रात एक दर्दनाक हादसे में तीन बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे और अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी।हादसे के बाद 112 की मदद से तीनों के शवों को डभरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया गया। मृतकों की पहचान गिरजा राम माली (22 वर्ष), नरेश माली (19 वर्ष) और डोरीलाल माली (23 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ग्राम जशपुर, जिला सारंगढ़ के निवासी थे। दुर्घटना के कारण बने ट्रक को पुलिस ने जप्त कर लिया है और वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है। घटना की जांच जारी है, और पुलिस दुर्घटना के कारणों की तहकीकात कर रही है