आधार कार्ड बनाने वाले सीएससी केंद्रों की तीन दिन की हड़ताल, सेवाएं रहेंगी बाधित


छत्तीसगढ़ में आधार कार्ड बनाने वाले निजी और सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) संचालकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 18 नवंबर से 20 नवंबर तक हड़ताल की घोषणा की है। इस दौरान सभी सीएससी केंद्र बंद रहेंगे और नागरिक आधार कार्ड से जुड़ी सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकेंगे।

संचालकों ने छत्तीसगढ़ सरकार और चिप्स (छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसाइटी) पर कार्य प्रणाली में बदलाव और भुगतान में देरी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सरकार के नए नियमों के कारण आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया में रुकावटें आ रही हैं।

लोक सेवा केंद्रों पर निर्भर रहेंगे नागरिक

हड़ताल के चलते तीन दिनों तक लोग सीएससी केंद्रों पर आधार कार्ड बनवाने या उससे संबंधित सेवाओं के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। ऐसे में नागरिकों को लोक सेवा केंद्रों पर जाना होगा, जिससे अतिरिक्त भीड़ और परेशानी होने की संभावना है।

सरकार का बयान

छत्तीसगढ़ आधार सेवा समिति ने इस मुद्दे पर बयान जारी करते हुए कहा है कि राज्य सरकार ने सीएससी केंद्रों के लिए आधार किट्स उपलब्ध कराने और हर महीने 2084 चिप्स केंद्रों को नियत भुगतान करने का आश्वासन दिया है। समिति ने बताया कि यह बदलाव केंद्रों के कामकाज को सुचारू बनाने के लिए किया गया है।

हड़ताल से तीन दिनों तक आधार कार्ड सेवाएं बाधित रहने से आम नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। सरकार और सीएससी संचालकों के बीच समाधान जल्द निकलने की उम्मीद की जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post