नया बाराद्वार में स्वच्छता पखवाड़ा एवं 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम का आयोजन
byHrishi pens•
0
बाराद्वार, 2 अक्टूबर: महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर नगर पंचायत नया बाराद्वार में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस आयोजन की विशेष पहल 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम रही, जिसके अंतर्गत सभी ने अपनी माताओं के नाम पर वृक्षारोपण किया। नगर पंचायत परिसर और मंगल भवन के पास वृक्षारोपण किया गया, वहीं इतवारी बाजार में व्यापक रूप से सफाई कार्य संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी, भाजपा बाराद्वार मंडल अध्यक्ष संतोष राठौर, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ. धीरेन्द्र खूंटे, भाजपा बाराद्वार मंडल महामंत्री बाराद्वार दीपक ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण देहारी एवं पार्षद अजय सिंह ठाकुर, पंकज सांवडिया, ओम प्रकाश कुर्रे, भाजपा कार्यकर्ता महावीर राठौर, अरुण शर्मा जय प्रकाश साहू, राकेश अग्रवाल, समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 'एक पेड़ मां के नाम' पहल के तहत वृक्षारोपण करते हुए सभी ने इसे मातृभूमि और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम में सभी ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और इसे जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।