वन भूमि पर अवैध राखड़ डंपिंग की खबर ने किया असर,

 

हमर संवाद न्यूज में लगे खबर ने दिखाया असर, बांस जंगल के पास चल रहे अवैध राखड़ डंपिंग पर वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, लोडर जब्त
फॉरेस्ट डिपो बाराद्वार में खड़ा जप्त लोडर 

छीता पड़रिया में बांस जंगल के पास हो रही अवैध राखड़ डंपिंग वाले खबर का त्वरित असर हुआ। वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर समतलीकरण कार्य में लगे लोडर को जब्त कर लिया, जो अब बाराद्वार के फॉरेस्ट डिपो में खड़ा है। अवैध राखड़ डंपिंग से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को देखते हुए यह कार्यवाही की गई है। स्थानीय निवासियों और पर्यावरण प्रेमियों की शिकायत व हमर संवाद न्यूज में लगे खबर के बाद इस मामले में वन विभाग की यह कड़ी कार्रवाई सामने आई है। अब पर्यावरण विभाग द्वारा कब तक पेनाल्टी और अन्य कानूनी कार्यवाही की जाएगी, यह देखना महत्वपूर्ण होगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post