नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ़्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

 

थाना बाराद्वार, जिला सक्ती (छ.ग.) में अपराध क्रमांक 107/24 के तहत धारा 420 और 120बी भादवि के अंतर्गत नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है। फरार आरोपी कमल सोनवानी (35 वर्ष), निवासी डोडकी, थाना मस्तुरी, जिला बिलासपुर, को पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद अपराध स्वीकारने पर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


प्रार्थी दीपक कुमार बरेठ और पूर्णिमा कर्ष ने थाना बाराद्वार में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपिया उषा गोंड (27 वर्ष), निवासी अर्जुनी, सक्ती ने नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे फोन पे और नगद रूप में 6,60,000 रुपये की ठगी की थी। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहले ही उषा गोंड को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जबकि मुख्य आरोपी कमल सोनवानी फरार था।


पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनीष कुंवर के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश खलखो और उनकी टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में सउनि उपेन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक विजय पटेल, देवनारायण चंद्रा, चंद्रकला सोन, किशोर सिदार, उमेश सिदार, टकेश्वर कटकवार, योगेश राठौर, घनश्याम पाण्डेय, विरेन्द्र सिदार, योगेश साहू और गौतम तेन्दुलकर का सहयोग रहा।


आरोपी को अब न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post