कोटमी सुनार में रात्री दो बजे घटी घटना ने सबको किया दुःखी

 

जांजगीर-चांपा: कोटमी सोनार बाजार पारा निवासी राधेश्याम थवाईत की निंद्रा अवस्था में हार्ट अटैक से मौत हो गई।  वह 45 वर्ष के थे। राधेश्याम पिता लोमश थवाईत का निधन 30 सितंबर 2024 को रात 2 बजे हुआ।
स्वर्गीय राधेश्याम थवाईत

राधेश्याम थवाईत अपने परिवार और समाज में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम कोटमी सुनार में किया गया। मुखाग्नि उनके चाचा के पुत्र शुभम थवाईत ने दी। परिवार और स्थानीय समाज के लोग इस दुखद घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं।


शांति।

Post a Comment

Previous Post Next Post