जैजैपुर। सतनाम के फुहारा लोक कला एवं साहित्य सृजन अकादमी जिला सक्ति छत्तीसगढ़ के द्वारा क्षेत्रीय सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े व जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू की अध्यक्षता व चित्रंजय पटेल , सीता जातवर , मंगत रविन्द्र , डॉक्टर संतोष पटेल सिविल सर्जन शाह अस्पताल अधीक्षक व अन्य की गरिमा में उपस्थिति में
जैजैपुर में प्रदेश स्तरीय राज्य अलंकरण सम्मान समारोह 2024 का आयोजन हुआ। यहां अनेक विधाओं में सृजनात्मक कार्य कर समाज को नई दिशा देने वाले लोगों का श्रीफल साल के साथ स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अकादमी के प्रांताध्यक्ष हरगोविंद कोसले एवं संरक्षक सुश्री सुशीला सिंहा ने बताया कि कुल 21 विधाओं के लिए 147 लोगों को सम्मानित किया गया।
इसमें नया बाराद्वार निवासी देवेंद्र कुमार यादव को चिकित्सा पर्यावरण में योगदान के साथ-साथ विशेष रूप से गौवंश रक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट अभिनव पहल के लिए छत्तीसगढ़ गौरव रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रोफेसर तिलक आदित्य कटघोरा कोरबा , डॉ रजनी पटेल , राकेश अग्रवाल , छत्तीसगढ़ गौरव रत्न । लोक गायिका वनिता सोनवानी , प्रभु दयाल मिरी , रहेमातुल्लाह खान , राम अवतार चंद्राकर बिल्हा बिलासपुर को कला श्री सम्मान । खिलावन दास कुर्रे , नसीमा खान , सोमा चौधरी , विजय कुमार लहरे को चिकित्सा रत्न सम्मान। गीता सायतोड़ा को महात्मा ज्योतिबा फूले शिक्षण रत्न अवॉर्ड । पवन पैकरा को शहीद वीर नारायण सिंह अवॉर्ड । उत्तरी सिदार को शहीद बिरसा मुंडा स्वाभिमान अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों का विशेष रूप से सम्मान किया गया।