02 सितंबर 2024. सितंबर महीने की शुरुआत ही छुट्टी से हुई है, ये छुट्टी का सिलसिला पूरे महीने जारी रहेगा। 1 सितंबर रविवार की छुट्टी, तो 2 को पोला-तीजा की छुट्टी है। उसके बाद इसी सप्ताह फिर गणेश चतुर्थी की छुट्टी 7 सितंबर 2024 को होगी। गणेश चतुर्थी भारत के विभिन्न भागों में मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ में सितंबर में शनिवार और रविवार को छोड़कर 8 और अवकाश हैं। इनमें दो सार्वजनिक- सामान्य अवकाश और छह ऐच्छिक अवकाश शामिल हैं। राज्य सरकार की तरफ से 2 सितंबर को स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई है, यह आदेश नवा रायपुर और रायपुर में लागू होगा।
बाकी पूरे प्रदेश में 2 सितंबर को ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया है। इसी वजह से 2 सितंबर को राजधानी रायपुर और नवा रायपुर के सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। 2 सितंबर को पोला है। सितंबर में 6 तारीख को भी सरकारी छुट्टी है। इस दिन हरितालिका तीज है। बता दें कि यह छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्योहारों में शामिल हैं। इसके बाद 17 सितंबर को भी सर्वाजनिक अवकाश रहेगा। 17 तारीख को ईद-ए- मिलाद (मिलाद उन नबी) है। इस वजह से इस तारीख को सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।