भारत माता आरती कार्यक्रम में शामिल हुए परमेश्वर धन्नू यादव व जनपद सदस्य सुषमा यादव

 

बाराद्वार। नगर में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर में प्रति शनिवार भारत माता की आरती का आयोजन किया जाता है। जिसमें नगर सहित आसपास गांव से अतिथियों को आमंत्रित कर भारत माता की आरती कराया जाता है।

इसी कड़ी में दिनांक 17/08/2024 को भारत माता की आरती के लिए ग्राम दुरपा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता धन्नू परमेश्वर यादव अपनी धर्म पत्नी सुषमा यादव (जनपद सदस्य बम्हनीडीह क्षेत्र क्रमांक १३) के साथ सरस्वती शिशु मंदिर पहुंच कर भारत माता की आरती में शामिल हुए। भारत माता की आरती करने के पश्चात यादव दंपत्ति ने स्कूल में जानकारी लेते हुए ग्राम दुरपा से पहुंच रहे स्कूली छात्रों के संख्या के बारे में जाना।

शाला परिवार द्वारा आयोजित भारत माता कि आरती कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की इस तरह के आयोजन से बच्चों में देश प्रेम की भावना बड़ती है। यह आयोजन निरंतर जारी रहे। आयोजन के लिए शाला परिवार का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post