8 वर्षीय प्रज्ञान की अटूट शिव भक्ति, 100 किलोमीटर पैदल यात्रा कर बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित किया
byHrishi pens•
0
बाराद्वार। सावन माह में एक दिन के लिए चलाए गए मेला स्पेशल ट्रेन में बाबा बैद्यनाथ के भक्तों को बाबा के दर्शन का सुविधायुक्त सेवा प्रदान किया। इसी ट्रेन से बाराद्वार के छोटे शिव भक्त प्रज्ञान साहू अपने माता पिता के साथ बाबा बैद्यनाथ के दर्शन हेतु सुल्तानगंज के लिए निकले।
सुल्तानगंज पहुंच कर बाबा बैद्यनाथ जी को कांवर चढ़ाने, कांधे पर कांवर धर सुल्तानगंज से देवघर के लिए इस 8 वर्षीय बालक ने अपनी पैदल यात्रा अपने माता पिता के साथ आरंभ किया। बोल बम के जयघोष लगाते हुए प्रथम दिवस ही बिना थके रात 8 बजे तक 22 किलोमीटर की लंबी यात्रा तय कर विश्राम किया। द्वितीय दिवस में करीब 33 किलोमीटर की यात्रा तय किया। तृतीय दिवस करीब 30 किलोमीटर और चतुर्थ दिवस को दोपहर एक बजे तक देवघर पहुंचे। जहां शिव गंगा में स्नान कर बाबा बैद्यनाथ जी को जल चढ़ाने लाइन में लगे करीब दो घंटे कतार में लगने के बाद बाबा बैद्यनाथ जी को गंगाजल चढ़ाया।
इस 100 किलोमीटर की पैदल यात्रा के दौरान बालक प्रज्ञान साहू ने कभी भी थकान महसूस नहीं किया। वह हर समय फुर्ती से भरा नजर आया। 100 किलोमीटर पैदल यात्रा में पूरे उत्साह और फुर्ती से भरा हुआ प्रज्ञान ने बोल बम के नारे लगा कर कांवरिया पथ में भक्तिमय उत्साह जगाता रहा जिससे अन्य कांवरिया भक्तों को चलने के लिए प्रेरित करता रहा। मन में प्रबल इच्छा हो तो हर राह आसान है। और अगर बालक हट कर ले तो हर काम आसान है। पैदल कांवर चढ़ाने की प्रबल इच्छा से बालक प्रज्ञान ने बड़े ही आसानी से यह यात्रा पूर्ण कर लिया। जबकि इस पैदल यात्रा के दौरान बहुत से भक्त कुछ दूरी पर ही थक कर निराश हो जाते हैं।
प्रज्ञान साहू ज्ञान शारदा हायर सेकेण्डरी स्कूल के संचालक लीलाधर साहू के पुत्र हैं। इस पैदल कांवर यात्रा में प्रज्ञान साहू की माता जी श्रीमती धनेश्वरी साहू हर पल उनका उत्साह बढ़ाते हुए साथ साथ चलते रहे। बालक प्रज्ञान के इस अद्भुत कांवर यात्रा से उनके माता पिता बहुत खुश हैं। तथा हर वर्ष बालक को इस पैदल यात्रा में ले जाने की बातें कही।