महंत समर्थक भुरू ने पानी पिलाकर रैली का किया समर्थन

 

सक्ती। भारत बंद आह्वान को लेकर एससी एसटी वर्ग द्वारा निकाले गए रैली को महंत समर्थक भुरू अग्रवाल ने सक्ती के राम मंदिर के पास पानी पाउच पिलाकर अपना समर्थन जताया। सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण क्रिमिलेयर फैसले के विरोध में एससी एसटी वर्ग द्वारा 21 अगस्त को भारत बंद आह्वान रैली निकाला गया। जिसमें जिले भर के संगठन सहित व्यापारियों का समर्थन मिला जुला रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post