बाराद्वार। बम्हनीडीह ब्लॉक के ग्राम पंचायत दुरपा में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्व भोजली विसर्जन उत्सव मनाया गया। जिसमें गांव की सभी माता बहने सहित हर वर्ग के लोग शामिल हुए। माता बहनों द्वारा नाग पंचमी को लगाए गए भोजली की 10 दिन तक सेवा कर भोजली उत्सव के दिन विसर्जन किया जाता है । ग्राम पंचायत दुरपा के गुड़ी चौक पर भोजली उत्सव के दिन भोजली प्रदर्शनी लगाई गई। पंचायत स्तर पर आयोजित भोजली प्रतियोगिता में गांव की सभी माता बहनें अपने अपने भोजली थाली के साथ भोजली प्रदर्शनी प्रतियोगिता में शामिल हुई। जिसमें निर्णायक दल द्वारा पांच भोजली थाली को प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्रदान कर सभी को इनाम स्वरूप नगद पुरस्कार ग्राम के सरपंच श्रीमती धायत्रि सुखिराम राठौर के हाथों बांटे गए। तत्पश्चात सभी भोजली थाली के साथ कीर्तन भजन करते हुए तालाब पहुंच कर भोजली विसर्जन किया गया। भोजली विसर्जन जुलूस से गांव से गांव में मेला सा माहौल बना रहा।