भाजपा महामंत्री ने जर्वे स्थित कन्या छात्रावास एवं लकेश विद्यासागर पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण किया
byHrishi pens•
0
स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा महामंत्री गेंदराम मनहर ने जर्वे में कन्या छात्रावास व लकेश विद्यासागर पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण किया
बाराद्वार। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के शुभ अवसर पर भाजपा के बाराद्वार मण्डल महामंत्री गेंदराम मनहर ने अपने गृह ग्राम जर्वे में संचालित लकेश विद्यासागर पब्लिक स्कूल एवं प्री मैट्रिक अनुसूचित कन्या छात्रावास में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आजादी प्राप्त करने में जो संघर्ष देश के महपुरुषों ने किया उसको लेकर संक्षिप्त इतिहास के बारे में बताया।
कार्यक्रम में लकेश विद्यासागर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य, कन्या छात्रावास के अधीक्षक, शिक्षक,शिक्षिकाएँ, छात्र छात्राएं एवं पालक व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।