बाराद्वार। नगर में गणेश पूजा उत्सव की तैयारी जारी है। मूर्तिकार भगवान गणेश की मूर्ति को मूर्त रूप देने में लगे हैं। तो वहीं पंडाल सजाने की तैयारियां नगर में जोर शोर से चल रहा है। घर घर विराजित होने भगवान श्री गणेश जी का आगमन 7 सितंबर को हो रहा है। बाराद्वार में धर्मशाला में गणेश प्रतिमा के अलावा अनेकों झांकियां सजाई जाती है। वहीं नगर प्रमुख सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति द्वारा विभिन्न तरह के वस्तुओं से सुसज्जित गणेश की प्रतिमा पंडाल पर स्थापित किए जाते हैं। गणेश पूजा उत्सव में धर्मशाला के पास दस दिवसीय मेला का आयोजन भी प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित होने जा रहा है। जिसमें खिलौना दुकान, मीना बाजार सहित अनेकों प्रकार के झूले लगने शुरू हो गए हैं।
हमर संवाद न्यूज पोर्टल बाराद्वार