मनरेगा में नाबालिक बच्चों के नाम को लेकर हुई शिकायत पर जांच शुरू
byHrishi pens•
0
सक्ती। जनपद पंचायत सक्ती अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पुटेकेला के सरपंच सचिव व रोजगार सहायक के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए ग्राम पंचायत पुटेकेला निवासी राघवेन्द्र जायसवाल ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी सक्ती को शिकायत किया था। जिसमें ग्राम पंचायत पुटेकेला में हुए मनरेगा कार्य में पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा नाबालिक बच्चों के नाम जॉब कार्ड बनाने तथा नाबालिक बच्चों को राशि भुगतान करने की शिकायत की गई है।
शिकायत में ग्राम पंचायत के सरपंच के नाबालिक बच्चे के नाम जॉब कार्ड बनाकर उनके नाम से रुपए आहरण करने तथा ग्राम पंचायत पुटेकेला के सचिव के बच्चों के नाम से मनरेगा कार्य के रुपए आहरण करने की शिकायत, शिकायतकर्ता द्वारा किया गया है। जिसको लेकर दिनांक 01 अगस्त को जांच अधिकारी ग्राम पंचायत पुटेकेला पहुंचे थे। जहां शिकायतकर्ता एवं सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक से मामले के संबंध में दोनों पक्षों से लिखित बयान लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच अधिकारियों द्वारा जांच कार्यवाही के लिए समय लेते हुए अगली जांच के लिए दोनों पक्षों को पूर्ण साक्ष्य के साथ दिनांक 06 अगस्त को पेश होने को कहा गया।
शिकायत कर्ता द्वारा आज के जांच कार्यवाही में बच्चों के नाबालिक होने संबंधी कागजात पेश किया गया। जिसके आधार पर बच्चों के नाबालिक होने की पुष्टि हो रही है।
जबकि सरपंच सचिव व रोजगार सहायक द्वारा मौखिक बोला जा रहा था की वह बालिक हो गए हैं। उक्त विषय पर जांच अधिकारियों ने 06 अगस्त को बच्चों के बालिक होने के साक्ष्य पेश करने के लिए बोला गया है। साक्ष्य प्रस्तुत नहीं होने पर जांच कार्यवाही कर उचित कार्यवाही की चेतावनी देते हुए समय दिया गया है।