प्रसिद्ध तबला वादक आचार्य देवनारायण वैष्णव के आकस्मिक निधन से गांव में शोक की लहर
byHrishi pens•
0
मालखरौदा। ग्राम बड़े सिपत के प्रतिष्ठित नागरिक एवं क्षेत्र के प्रसिद्ध तबला वादक, सरस्वती शिशु मंदिर बड़े सीपत के आचार्य देवनारायण वैष्णव के आकस्मिक निधन से गांव में शोक की लहर।
ग्राम बड़े सिपत निवासी देवनारायण वैष्णव पिता मुकुंद दास वैष्णव का हृदयगति रुकने से दिनांक 30/07/2024 को 46 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज 31/07/2024 को स्थानीय मुक्तिधाम बड़े सीपत में किया जाएगा।