लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के जवान देश विभिन्न जगहों पर तैनात हो दे रहे सेवा
byHrishi pens•
0
छत्तीसगढ़ के जांबाज जवानो की टीम देश सेवा और सुरक्षा करने में अपना विशेष योगदान देती रही है। वर्तमान में चल रहे लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदार सुनिश्चित करने लोकसभा चुनाव हेतु गठित छत्तीसगढ़ के दो बटालियन से लगभग 1000 जवान की टीम जिनमें से अधिकतर जवान नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में तैनात हैं उनकी टुकड़ी देश में शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव 2024 कराने में तन-मन से समर्पित होकर अपनी सेवा दे रही है। लोकसभा चुनाव हेतु सुरक्षा जवानों की ये टुकड़ी 4 अप्रैल 2024 को रवाना होकर राजस्थान राज्य के दौसा जिला (जिनको गुर्जरों का गढ़ कहा जाता है) में प्रथम दो चरणों का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया, ततपश्चात 7 मई 2024 को गुजरात राज्य के आणंद जिला में तीसरे चरण में बेहद कुशलता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है। इसके पश्चात वर्तमान में देश के नक्सल प्रभावित राज्य झारखंड के सरायकेला जिला में 13 मई 2024 को चौथे चरण का चुनाव संपन्न कराए हैं, और अगली पांचवी चरण के लिए गिरिडीह झारखंड जो नक्सली प्रभावित क्षेत्र है मैं संपन्न कराने पहुंच चुके हैं बस्तर में नक्सलियों से लोहा लेते हुए हमारे जवानों ने बहुत ही बहादुरी के साथ देश की सेवा में हमेंसा ततपर रहे हैं अब देश में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु इस तपती गर्मी में जहां आम पब्लिक घर से बाहर निकलना नहीं चाहते अपनी पसीना बहा रहे हैं जो हमारे राज्य के लिए एक गर्व की बात है
जवानों से चर्चा के दौरान हमें जानकारी प्राप्त हुआ कि वह एक चरण का चुनाव संपन्न करने के बाद लगातार दूसरे तीसरे,चौथे चरण के चुनाव में इतनी लंबी-लंबी सफर और गर्मी,राजस्थान जैसे इलाकों में पानी की कमी और भारी दिक्कतों के बीच भी अपनी बहादुरी और कार्य कुशलता से देश की सेवा में योगदान दे रहे हैं।ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के बस्तर अंतर्गत दुर्गम नक्सल पहाड़ी क्षेत्रों पर तैनात ये जवान लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग पोस्टल बैलेट से मतदान कर मतदाताओं के लिए प्रेणनास्रोत बन रहे है।