संयोग पाण्डेय ने सीबीएसई 10 में 94% अंक प्राप्त किए
byHrishi pens•
0
जांजगीर - चांपा / सीबीएसई सेकेंडरी स्कूल परीक्षा 10 th की परिणाम में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए संयोग पांडेय ने स्कूल सहित परिवार का गौरव बढ़ाया है । वे लायंस डीएवी स्कूल अकलतरा में अध्ययनरत है। उन्होंने आज घोषित परिणाम 94 प्रतिशत अंक अर्जित किया है तथा सभी विषयों में उसे ए ग्रेट मिला है । मूलत: डोंगाकोहरौद निवासी श्रीमती माधुरी दिनेश्वर प्रसाद पांडेय के दो पुत्रों में छोटे पुत्र हैं जो अभी अकलतरा में रहते हैं । उनके उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए स्कूल शिक्षकगण , पारिवारिक जन , स्नेही मित्रों ने उन्हें बधाई दी है और अग्रिम उज्ज्वल भविष्य की कामना किए हैं ।