चांपा। कोसमंदा के पास हुए सड़क हादसे में बाईक सवार एक युवक की मौके पर मौत, दो अन्य घायल। प्राप्त जानकारी अनुसार कोसमंदा और घटोली चौक के मध्य स्थित तपसी बाबा डीजल पंप के पास बाइक और क्रेन में भिड़ंत हो गई। बाइक में तीन युवक सवार थे जिसमें एक युवक की मौके मौत होने की जानकारी मिला है। दो अन्य युवक घायल बताए जा रहे हैं। घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है। तीनों युवक संभवतः ग्राम कमरीद निवासी बताए हैं।