बिलासपुर / जिले के तारबाहर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एडीआरएम (ADRM) के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार तारबाहर स्थित रेलवे ऑफिसर कॉलोनी में रेलवे में पदस्थ ADRM श्याम सुंदर का 16 वर्षीय पुत्र युवल कुमार जैन इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं का छात्र था। गुरुवार रात में खाना खाने के बाद वह कमरे में सोने चला गया शुक्रवार की सुबह जब उसकी माँ स्कूल जाने के लिए उसे उठाने गई। तब उसकी लाश फांसी के फंदे में लटक रही थी।जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। मौके पर कोई सुसाइड नोट नही मिला है। पुलिस ने बताया कि परिजनों, स्कूल और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है। पीएम रिपोर्ट के बाद खुदकुशी के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है