महान गावस्कर का महान रिकार्ड 40 साल बाद भी है कायम
byHrishi pens•
0
क्रिकेट में कुछ चीजें केवल एक बार होती हैं..
गावस्कर भी एक ही बार हुए और शायद वो क्रिकेट जगत के अकेले चमकते सितारे रहेंगे भी।
भूतो न भविष्यति...
गावस्कर के नाम ऐसा रिकॉर्ड है जो किसी के पास नही है...
गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में केवल चार दोहरे शतक लगाए है,
वो चारो दोहरे पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी पारी में लगे हैं... मलतब चारो पारी में अगर किसी बल्लेबाज ने दोहरे शतक लगाए हैं तो वो केवल सुनील गावस्कर उर्फ लिटिल मास्टर हैं....
क्रिकेट इतिहास में यह अनोखा रिकॉर्ड जो शायद कभी नही टूटे... क्योंकि उनके चौथे शतक लगे लगभग चालीस साल हो गए... लेकिन कोई आस पास भी नजर नही आता
गावस्कर के नाम oneday मैचों में केवल एक शतक लगाया है दूसरा बेस्ट स्कोर भी शायद 75 रन के आस पास है..
लेकिन इससे उनकी क्षमता का आकलन नही किया जा सकता।
गावस्कर के रिकॉर्ड का अंदाजा आप ऐसे लगा सकते है कि जब उनके टेस्ट मैचों में चार हजार रन पूरे हुए थे तो चार हजार रन बनाने वाले वो एंटायर क्रिकेट वर्ल्ड में इकलौते बल्लेबाज थे..
उसके बाद तो लोग आए और कारवां बढ़ता गया.. रन बनते गए, रिकॉर्ड टूटते गए लेकिन गावस्कर को कोई छू भी नही पाया....
बाकी बातें फिर कभी..... !
(फ़ोटो में जीजा साले की जोड़ी.. - गावस्कर और गुडप्पाविश्वनाथ)