बाराद्वार के मंदिरों में मना अन्नकूट उत्सव, किया गया प्रसाद वितरण

 

बाराद्वार। नगर के राम मंदिर, श्याम मंदिर, गुलाब मंदिर, सहित प्रायः सभी मंदिरों में अन्नकूट उत्सव मनाया गया। मंदिरों में दोपहर 12 बजे से भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें भक्तों को चांवल, मूंग, कड़ी, सब्जी, पूड़ी, मालपुआ, का प्रसाद वितरण किया गया। 

अन्नकूट के अवसर पर गुलाब मंदिर बाराद्वार में अन्नपूर्णा परिवार द्वारा भक्तों के लिए बैठकर प्रसाद ग्रहण करने का व्यवस्था किया गया था। जिसमें नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग  प्रसाद ग्रहण करने शामिल हुए। 

अन्नपूर्णा परिवार द्वारा आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत शामिल होने बाराद्वार पहुंचे थे। कार्यक्रम में संतोष नामदेव, मुकेश मैत्री, भोला दास, सचिन शर्मा, घनश्याम गुप्ता, गुड्डू गुप्ता ने प्रसाद वितरण की जिम्मेदारी निभाते हुए भक्तों को प्रसाद वितरण किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post