बाराद्वार। साहू संघ बम्हनीडीह तहसील द्वारा आयोजित दीपावली कार्यक्रम में शामिल होने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू कल 13 नवम्बर को सोमवार को बाराद्वार आयेंगे। बम्हनीडीह तहसील साहू संघ के पदाधिकारियों द्वारा दीपावली मिलन समारोह में शामिल होने गृह मंत्री को आमंत्रित करने मुलाकात किया गया था। जिस पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सहमति जताया था। कल दिनांक 13 नवम्बर को गृह मंत्री का बाराद्वार के जैजैपुर चौक के पास दोपहर करीब 1 बजे आगमन होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु साहू संघ के पदाधिकारीगण लगातार लगे हुए हैं। बम्हनीडीह साहू संघ के तहसील अध्यक्ष रूपनारायण साहू ने बताया की कार्यक्रम में साहू समाज के करीब 5 हजार लोग शामिल होंगे।