बेमेतरा। बेमेतरा के प्रतिष्ठित नागरिक विनय तंबोली की धर्मपत्नी श्रीमती त्रिवेणी तंबोली का बीते गुरुवार को आकस्मिक निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र मान्य तंबोली ने दी।
मृतक के अंतिम यात्रा में इष्ट मित्र परिजन सहित भारी संख्या में स्थानीय जन शामिल हुए।
