क्रिकेट विश्व कप 2023। अनिश्चितताओं का खेल कहे जाने वाले क्रिकेट में इस विश्वकप में दो बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं। बीते दिनों पिछले विश्व विजेता टीम इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने 69 रनों से हरा दिया। तो आज के मैच में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका जैसे बड़े टीम को 38 रनों से पटखनी दे दी। अब तक भारत और न्यूजीलैंड की टीम बिना कोई मैच हारे हुए अंक तालिका में भारत पहला व न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। वहीं इस विश्व कप में आस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम आखरी पायदान की तरफ लुढ़कते नजर आ रही है।