बाराद्वार। नवरात्रि के आगमन के साथ ही देवी मंदिरों में माता रानी की पूजा और नवरात्रि उत्सव मनाया जा रहा है। नगर के मां काली मंदिर, मां दुर्गा मंदिर, खोड़ियार माता मंदिर, अन्नपूर्णा माता गुलाब मंदिर, सहित रेल्वे स्टेशन के पास पंडाल में, श्री राम मंदिर के पास सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा पंडाल में और मोदी चौक के पास सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा एवं हाई स्कूल मोहल्ला में दो जगहों पर पंडाल सजाकर आदिशक्ति मां भवानी की पूजा अर्चना किया जा रहा है।
नगर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। मंदिरों में आस्था के सैकड़ों दीप प्रज्ज्वलित किए गए हैं। पूरा नगर रंगीन लाइट से सजा हुआ है।
सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा पंडालों को अनेक प्रकार के फूलों और दूधिया रंगीन लाइटों से सजाया गया है। पंडालों की साज सज्जा बड़े ही बारीकी से किया गया है।
नवरात्रि का नव दिन भक्तों के लिए पूरी तरह भक्तिमय होता है । नगर सहित आसपास गांव में माता रानी की सेवा पूजा किया जाता है। जिससे पूरा अंचल का माहौल भक्तिमय बना रहता है
विसर्जन जुलूस में अनेक प्रकार के साज सज्जा और ढोल नगाड़े की झलकिया और धुन सुनने व देखने को मिलता है। प्रति वर्ष दुर्गा विसर्जन में लाखों रुपए के साउंड सिस्टम और अनेकों प्रकार के गाजे बाजे कर्मा बैंड आदि शामिल किया जाता है।