मुक्तराजा बाराद्वार में जितेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में गढ़ उत्सव संपन्न
byHrishi pens•
0
मुक्तराजा बाराद्वार में जितेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में गढ़ उत्सव संपन्न।
बाराद्वार। दशहरा के पावन पर्व पर मनाया जाने वाला गढ़ उत्सव पर्व इस वर्ष भी ग्राम मुक्तराजा बाराद्वार में संपन्न हुआ। जिसमें अनेक प्रतिभागियों ने भाग लेकर गढ़ फतेह करने का प्रयास करते हुए स्थानीय लोगों का काफी मनोरंजन किया। अंततः बाराद्वार निवासी भूपेंद्र यादव ने गढ़ फतेह कर 5100 रुपए की राशि सहित अनेक अन्य पुरस्कार प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाराद्वार के युवा ब्यवसायी जितेश शर्मा (अन्नपूर्णा प्रतिष्ठान) सहित अतिथिगण राजकमल कलानोरिया, ओमप्रकाश कुर्रे (अधिवक्ता), सचिन शर्मा(ट्रांसपोर्टर) आयुष शर्मा शामिल रहे।