बाराद्वार। नगर के नेहरू चौक स्थित सार्वजनिक हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पूजा कार्यक्रम आज से शुरू हो गया है। तीन दिवसीय पूजन कार्यक्रम में हनुमान जी एवं शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा नव निर्मित मंदिर में किया जा रहा है।
शनिवार से सोमवार तक चलने वाले इस पूजन कार्यक्रम में नगर के अग्र समाज की माता बहनें बंधु बांधव पूर्ण निष्ठा के साथ सम्मिलित होकर कार्यक्रम में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
पूजन के प्रथम दिवस जल यात्रा निकाल कर प्राण प्रतिष्ठा पूजा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा में नगर की माता बहनें सम्मिलित रही।