कांग्रेस नेता भुरू अग्रवाल ने नवापारा विद्यालय में फहराया तिरंगा

 


माध्यमिक विद्यालय नवपारा कला में कांग्रेस नेता भुरू अग्रवाल ने फहराया झंडा

सक्ती। सक्ती विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता महंत समर्थक भुरू अग्रवाल ने माध्यमिक विद्यालय नवापारा कला में झंडा फहराया। आजादी पर्व के अवसर पर विद्यालय परिवार नवापारा कला ने मुख्य अतिथि के रूप में भुरू अग्रवाल को आमंत्रित किया था। जहां विद्यालय परिवार की आतिथ्य सत्कार ने भुरू अग्रवाल का दिल जीत लिया। शाला परिवार द्वारा भुरू अग्रवाल से झंडा फहराया गया। साथ ही विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि भुरू अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। 


भुरू अग्रवाल को अपने बीच पाकर विद्यार्थियों ने खुशी जताते हुए गदगद हुए। विद्यार्थियों महंत समर्थक को अपने बीच पाकर विद्यालय हेतु एक लैपटॉप का मांग किया। जिस पर भुरू अग्रवाल ने शिक्षक दिवस के दिन लैपटॉप प्रदान करने की घोषणा कर बच्चों को आश्वस्त किया। भुरू अग्रवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए शायरी पेश किया... जमीं पर घर बनाया है, मगर जन्नत में रहते हैं। हमारी खुशनसीबी है की हम भारत में रहते हैं। इस शायरी के माध्यम से भारतीय होने की खुशियों को बयां किया। साथ ही विद्यालय परिवार का आभार जताया


Post a Comment

Previous Post Next Post