बाराद्वार। नगर सहित क्षेत्र भर में आजकल नाबालिक बच्चे सड़कों पर तेज रफ्तार से मोटर साईकिल दौड़ा रहे हैं। जिससे खुद तो हादसे का शिकार हो रहे हैं साथ ही दूसरे राहगीरों के लिए भी मुसीबत बने हुए हैं। इनको कोई समझाइस देने की कोशिश करे तो यह नाबालिक लड़के उससे लड़ाई करने पर उतर जाते है। करीब 14 से 15 वर्ष के बच्चे भी सड़कों पर हवा से बात करते हुए वाहन का संचालन करते नजर आ जाते हैं। अभी तीन दिन पहले ही बाराद्वार सकरेली नहर पार पर एक ऐसा ही सड़क हादसा हुआ जिसमें दो नाबालिक तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए मोड़ पर फिसल कर गिर गए जिससे दोनों बच्चों को काफी चोटें लगी है। हादसे के बाद उनके परिजन उन्हें हॉस्पिटल ले गए जहां उनका इलाज हुआ।
स्कूली बच्चों पर शाला प्रबंधन को लगाम लगाने की जरूरत है। एक तरफ जहां पालक अपने नाबालिक बच्चों को गाड़ी दौड़ने की अनुमति दे कर उनको बच्चों के लिए मुसीबत खड़ा कर रहें हैं। वहीं दूसरी तरफ शाला प्रबंधन भी इन नाबालिक बच्चों को मोटर साईकिल लाने के लिए मना नहीं कर पा रहा है। मामले पर पालक व शाला प्रबंधन को सख्त होकर निर्णय लेने की जरूरत है।