मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेते हुए न दे कोई अन्य शुल्क



 बाराद्वार। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में बेहतर व मुफ्त स्वास्थ लाभ के लिए डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना चलाया जा रहा है। जिसके तहत बहुत से प्राइवेट हॉस्पिटल को भी इलाज करने का अनुमति प्राप्त है। जहां अंत्योदय कार्ड धारी को 5 लाख तक मुफ्त स्वास्थ्य सेवा का लाभ प्राप्त होगा। मगर कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल इसे लूट का धंधा बना दिए हैं। मरीज से अलग से रुपयों की मांग करते हैं। मरता क्या न करता वाली कहावत यहां सच साबित होता है। जानकारी के बावजूद गरीब आदमी मुफ्त इलाज के पैसे हॉस्पिटल प्रबंधन को देता है। इस तरह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पर कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल पानी फेरते हुए गरीब जनता को लूटने का काम कर रही है। सरकार इस तरह के सभी हॉस्पिटल की सघनता से जांच कराकर उनकी अनुमति निरस्त करने की कार्यवाही करने की जरूरत है। जिससे छत्तीसगढ़ के गरीब जनता को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का शत प्रतिशत लाभ मिल सके। 



एक मरीज के परिजन से प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके साथ भी इस तरह की घटना हुई है। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत की बात कही तो उनको किसी प्रकार के अन्य रुपए नहीं लगने की बात हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा किया गया। अगर आपके साथ भी इस तरह की वसूली कोई हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा किया जाता है तो उक्त मामले की शिकायत जरूर करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post