बाराद्वार। नगर के भोले भक्त एवं बम सेवक दल द्वारा कल 30 जुलाई रात्रि से 31 जुलाई सुबह तक भगवान शिव की नगरी तुर्रीधाम में खिचड़ी का भंडारा लगाया जाएगा। जिसके लिए बम सेवा समिति द्वारा तैयारिया शुरू कर दी गई है। बम सेवा समिति के अध्यक्ष जुगनू विश्वकर्मा ने बताया कि बीते तीन सोमवार तक चाय एवं पोहा की व्यवस्था बम सेवा समिति द्वारा किया गया था। सावन के चतुर्थ सोमवार को बाबा भोलेनाथ के भक्तों के लिए खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जाएगा। जिसके लिए समिति के सदस्यों द्वारा तैयारिया शुरू कर दिया गया है।
रविवार रात्रि 1 बजे से तुर्रीधाम में चाय की व्यवस्था बम भक्तों के लिए शुरू हो जाएगा। वहीं सोमवार सुबह 04 बजे से 06 बजे तक भक्तों के लिए खिचड़ी प्रसाद का भंडारा लगाया जाएगा। बम सेवा समिति बाराद्वार आप सभी तुर्रीधाम पहुंचने वाले कांवड़िया भक्तों का हार्दिक स्वागत करता है।
सावन के प्रत्येक सोमवार को भगवान भोलेनाथ की संध्या श्रृंगार आरती की छटा अलौकिक होता है। सावन सोमवार को होने वाले संध्या आरती में तुर्री वाले भोले बाबा को अलग अलग श्रृंगार से सजाया जाता है। जिसमें कपड़े फल आभूषण वस्त्र आदि से सुसज्जित श्रृंगार किया जाता है। सोमवार रात्रि श्रृंगार आरती दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है।