नाबालिक लड़की से दुराचार का आरोपी गिरफ्तार, पहुंचा सलाखों के पीछे

बाराद्वार। थाना बाराद्वार अंतर्गत एक नाबालिक लड़की से शादी का झांसा देकर दुराचार (बलात्कार) करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी मोहित रात्रे पिता श्यामलाल रात्रे (उम्र 18 वर्ष 2 माह), निवासी रायपुरा भांठापारा थाना बाराद्वार जिला सक्ती ने पीड़िता को प्रेम और शादी का झांसा देकर दिनांक 21 मार्च 2025 की रात 10 बजे गांव के ललित सतनामी के खेत में तथा 13 अप्रैल 2025 को दोपहर 11 बजे बंशी सतनामी के टूटे हुए मकान में जबरन शारीरिक संबंध बनाते हुए दुराचार किया। साथ ही पीड़िता को इस घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की मां की शिकायत पर थाना बाराद्वार में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 67/25 धारा 65(1), 351(2) बीएनएस एवं धारा 06 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  हरीश यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनीष कुंवर के दिशा-निर्देशन में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को दिनांक 18 अप्रैल 2025 को उसके ग्राम रायपुरा भांठा से गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

इस कार्यवाही में निरीक्षक लखनलाल पटेल, सउनि यशवंत राठौर, प्रआर. देवनारायण चंद्रा, आर. योगेश राठौर, आर. दिलसाय सोनवानी, आर. जितेन्द्र सिदार एवं आर. किशोर सिदार की अहम भूमिका रही।



Post a Comment

Previous Post Next Post