नेशनल हाईवे के खुले नाली को ढकने कलेक्टर को सौंपा आवेदन

सक्ती (छ.ग.) - नेशनल हाईवे के किनारे बाराद्वार में बने खुले नालों में आए दिन मवेशियों के गिरने से उनकी मृत्यु हो रही है। हाईवे के आसपास बड़े-बड़े नालों का निर्माण किया गया है, जो बिना ढके हुए हैं। इन नालों में अक्सर गायों सहित अन्य जानवर गिर जाते हैं और फंसने के बाद बाहर नहीं निकल पाते, जिससे उनकी मौत हो जाती है।

अब तक गौ सेवकों द्वारा दर्जनों मृत गायों को नालों से निकालने का कार्य किया जा चुका है। यह स्थिति अत्यंत दुखद और चिंताजनक है। नालियों के खुले रहने से न केवल मवेशियों की जान को खतरा है, बल्कि राहगीरों के लिए भी दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।

इस गंभीर समस्या के समाधान हेतु "राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी" के ब्लॉक अध्यक्ष राज शेखर शर्मा एवं सभी गौ सेवकों ने कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई कर खुले नालों को ढंकने की मांग की है ताकि ऐसी दुखद घटनाओं से बचा जा सके।

ज्ञापन में मांग की गई है कि जल्द से जल्द नालों को ढंका जाए और सुरक्षा उपाय किए जाएं। राज शेखर शर्मा ने प्रशासन से त्वरित समाधान की अपील की है, ताकि मवेशियों और राहगीरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके

Post a Comment

Previous Post Next Post