अड़भार में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

अड़भार, 29 मार्च 2025 – नगर पंचायत अड़भार में युवा समिति द्वारा आयोजित ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ 28 मार्च को हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस अवसर पर जनपद पंचायत मालखरौदा के अध्यक्ष कवि शरण वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनें। प्रतियोगिता के दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न गांवों की टीमें भाग ले रही हैं, और विजेता टीम को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर कई गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि और खेल प्रेमी मौजूद रहे। आयोजन समिति ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं और खेल भावना को बनाए रखने का संदेश दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post