बिना पाइपलाइन के नल कनेक्शन, जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार की बू

जांजगीर बम्हनीडीह ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झरना में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। ग्रामवासियों को पानी मुहैया कराने के उद्देश्य से बनाई गई पानी टंकी का निर्माण पूरे दो साल पहले ही पूरा हो चुका है, और घर-घर नल कनेक्शन भी लगा दिए गए हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि गांव में कहीं भी पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है।

बिना पाइपलाइन के पानी कैसे पहुंचेगा?

गांव में जलापूर्ति की इस अनोखी स्थिति ने ग्रामीणों को चिंता में डाल दिया है। बिना पाइपलाइन के घरों में लगे नल कनेक्शन से आखिर पानी कैसे आएगा? यह सवाल ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

अधिकारियों ने साधी चुप्पी

मामले की जानकारी लेने के लिए जब संबंधित PHE अधिकारी को फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन उठाने से परहेज किया। इससे ग्रामीणों में रोष और बढ़ गया है।

सरपंच ने भी पीएचई विभाग पर जताई नाराजगी

ग्राम पंचायत झरना की सरपंच श्रीमती मालती योगेश्वर राठौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्य पिछले दो वर्षों से अधूरे पड़े हैं। उन्होंने बताया कि गांव में पानी टंकी का निर्माण हो गया है। साथ घर-घर नल कनेक्शन लगा दिए गए हैं, लेकिन पानी पहुंचाने के लिए पाइपलाइन ही नहीं बिछाई गई है। ऐसे में ग्रामीणों को पानी कैसे मिलेगा, यह एक बड़ा सवाल है।

गर्मी में पानी का संकट

गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और पानी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। गांववासियों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों से जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है।

प्रशासन से कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों का कहना है कि जल जीवन मिशन का उद्देश्य तभी पूरा होगा जब पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से हो। जिम्मेदार अधिकारियों से अपील है कि इस मामले में जल्द संज्ञान लेकर पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूरा कराएं ताकि ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या से निजात मिल सके।


Post a Comment

Previous Post Next Post