पहला परीक्षा केंद्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाराद्वार में 250 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि शासकीय कन्या विद्यालय बाराद्वार में 74 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
आज कक्षा 12वी का पहला पेपर हिंदी भाषा का रहा, परीक्षा सुबह 9:15 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक शांतिपूर्ण वातावरण में संचालित हुई। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे परीक्षा नकलमुक्त और निष्पक्ष रही।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षार्थियों को निष्पक्ष रूप से परीक्षा देने हेतु प्रेरित किया गया।
बोर्ड परीक्षा के पहले दिन विद्यार्थियों में उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला। आगामी परीक्षाओं को भी इसी अनुशासन और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने की तैयारियां जारी हैं।