नगर पंचायत चुनाव: भारती लालू शर्मा 'कटहल छाप' से मैदान में, वार्डवासियों का मिल रहा अपार समर्थन


बाराद्वार, 9 फरवरी 2025
– नगर पंचायत नया बाराद्वार के वार्ड नंबर 5 से पार्षद पद के लिए भारती लालू शर्मा मजबूती से चुनावी मैदान में हैं। वे एक शिक्षित, जुझारू और कर्मठ महिला उम्मीदवार के रूप में प्रचार कर रही हैं। उनका चुनाव चिन्ह 'कटहल' है, जिसे वे विकास और मजबूती का प्रतीक बता रही हैं।
चुनाव प्रचार में भारती लालू शर्मा को वार्डवासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। विशेष रूप से पुष्पादेवी शर्मा, सोनिया शर्मा, कृष्णा सोनवानी, श्रीमती ललिता अग्रवाल, श्रीमती नीलू अग्रवाल, सीमा शर्मा, याशिका शर्मा, श्रीमती पूजा शर्मा और टेकचंद समेत अनेक गणमान्य लोग उनके पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। वार्ड के अन्य नागरिक भी उनके समर्थन में खुलकर सामने आ रहे हैं।

भारती लालू शर्मा ने जनता से अपील की है कि वे विकास, सुशासन और प्रगति के लिए कटहल छाप पर बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं।

मतदान 11 फरवरी 2025 (मंगलवार) को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। वार्ड में चुनावी माहौल गर्म है और सभी उम्मीदवार अपने पक्ष में मतदाताओं को रिझाने में जुटे हुए हैं। देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है!

Post a Comment

Previous Post Next Post